आर्य समाज को बढ़ावा देने का आह्वान

 


आर्य समाज को बढ़ावा देने का आह्वान









आर्य समाज आनंद विहार रुड़की का सातवां वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने आर्य समाज को बढ़ावा देने पर जोर दिया। वहीं भजन गायकों ने अपनी प्रस्तुति दी।


रुड़की के नन्द बिहार कॉलोनी में आयोजित दो दिवसीय समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि गौरव गोयल, यज्ञ मुनि एवं जिला मंत्री हरपाल सिंह ने ध्वजारोहण कर किया। इससे पूर्व श्रद्धालुओं ने यज्ञ में भागीदारी की।


इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि जीवन की सुख शांति के लिए संकल्प करना चाहिए। यह संकल्प देवजन के साथ शुभ वार्ता में प्राप्त श्रेष्ठ बातों में ही लिया जा सकता है। उन्होंने कहा वाणी ही सम्मान देती है। यही इंसान को घृणा का पात्र बना देती है जिसके चलते वाणी का सदुपयोग करना चाहिए। कार्यक्रम संयोजक हरपाल ने बताया कि कार्यक्रम उच्च कोटि के विद्वान भजनों उपदेशक अतिथि व समाज के वरिष्ठ व्यक्ति उपस्थित रहेंगे।


इस अवसर पर वेद प्रकाश पुरोहित, राजपाल आर्य, पप्पू कश्यप, योगाचार्य पवन कुमार, प्रवेश धीमान, गौरव त्यागी, विपिन सैनी, पुष्पेंद्र आर्य, नितिका आर्य, चेतराम आर्य, अतर सिंह आर्य, कुंवर सिंह, मास्टर राजपाल आर्य, यश राम आर्य, जवाहर लाल आर्य, जसवीर त्यागी, अनुज सैनी, रचना धीमान, सुखबीर आर्य, उमेश धीमान आदि लोग उपस्थित रहे।