आर्य समाज मंदिर के उपमंत्री का निधन, शोक
घिरनी पोखर स्थित आर्य समाज मंदिर के उपमंत्री जयकिशोर आर्य का निधन शनिवार की रात कल्याणी बाड़ा स्थित आवास पर हो गया। वह 65 वर्ष के थे। अपने पीछे भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं। उनके निधन पर रविवार को मंदिर में शोक सभा हुई। मौके पर प्रधान वेदप्रकाश आर्य, डॉ. व्यासनंदन शास्त्री, कमल शास्त्री, समरजीत आर्य, प्रदीप आर्य, सतीशचन्द्र, सत्येन्द्र नारायण शर्मा आदि ने शोक जताया। उधर, प्रगतिशील सीनियर सिटीजन्स ने नई बाजार में उदय शंकर प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में श्रद्धांजलि सभा की। इसमें आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। मौके पर महासचिव बीके उप्पल, प्रो. राजनारायण राय, बिजेन्द्र सिंह, बीपी शाही व आरके उप्पल भी थे।