शिविर में सौ मरीजों की जांच

 


शिविर में सौ मरीजों की जांच








जवाहरलाल रोड स्थित आर्य समाज मंदिर में रविवार को हेल्पेज इंडिया टीम की ओर से स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। इसमें एक सौ मरीजों की जांच की गई। इसमें डॉ. जीएन शर्मा, राजीव कुमार झा, रेणु कुमारी व चंदन कुमार ने जांच के बाद मरीजों को सलाह दी। मौके पर प्रधान वेद प्रकाश आर्य, व्यासनंदन शास्त्री, निम्रल किशोर उप्पल भी थे।